मंगलवार, 19 मई 2020

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन

हरलाडीह अस्पताल में टीकाकरण का आयोजन 
पीरटांड़/गिरिडीह  : स्वास्थ्य विभाग द्वारा हरलाडीह अस्पताल में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत  आर आई एवं एम आई टीकाकरण का आयोजन किया गया। साथ ही विटामिन ए की दवा बच्चों को पिलाई गई। 

बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता हेतु और बच्चों को गंभीर बीमारी नहीं हो इसके लिए बच्चों एवं गर्भवती माताओं का मिशन इंद्रधनुष के तहत आर आई एम आईं टीकाकरण लगाया गया ड्यू लिस्ट में जो बच्चे थे उन्हें टीकाकरण किया गया वहीं गर्भवती माताओं का जांच भी किया गया मौके पर लोगों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई वही टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।

 कई लाभार्थियों को लाभ देकर  रूबेला एमआर टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर गर्भवती माताओं का होम्यो ग्लोबिन, मलेरिया, एचआईवी जांच की गई । वहीं लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया बताया गया कि दिन भर में लगभग 10 बार साबुन से हाथ धोएं एवं घर के अंदर रहें। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखें। तब ही हम करुणा को हरा सकते हैं। कार्यक्रम में सहिया कनक देवी, ,,एएन ऊनीता कुमारी लाभार्थी, गर्भवती माताओं सहित कई लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें