सोमवार, 18 मई 2020

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस

पालगंज में मनाया गया शहीद सीताराम उपाध्याय की शहादत दिवस
पीरटांड़/गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज स्थित महादेव मंडा मैदान में अमर शहीद सीताराम उपाध्याय की दूसरी पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ।

शहीद सीताराम उपाध्याय, जिन्होंने पूरे गिरिडीह जिले को भारत के राष्ट्रीय पटल पर जीवंत कर दिया। उनकी वीरता के किस्से आज आस पास के लोगों के लिये गौरव का विषय है। जिनके नाम से ही युवावों के शरीर का रक्त देशभक्ति और देश में खुद को कुर्बान करने के लिए उफान मारने लगता है। इस महान बलिदानी ने रणभूमि में सिंह सा गरजता हुआ वीरगति को प्राप्त हुआ।  

धन्य है माता, धन्य है पालगंज की धरती, धन्य है भारतभूमि जो सिंहों को जन्म देती है। ऐसे सिंह जो कभी कमजोरों पर वार नहीं करते। उक्त बातें वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा । 

इस अवसर पर सर्वप्रथम वीर शहीद सीताराम उपाध्याय के माता किरण देवी पिता ब्रजनंदन उपाध्याय शहीद की पत्नी रेशमी उपाध्याय भाई सोनू उपाध्याय ने अपने श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात उपस्थित जनसमूह ने  श्रद्धांजलि सहित श्रद्धा सुमन सीताराम उपाध्याय के चरणों में अर्पित की। 

कार्यक्रम संध्या 7:00 बजे सोशल डिस्टेंस को रखते हुए प्रारंभ की गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को लोक डाउन पूर्णता मानने की भी अपील की गई । कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों के अलावे 20 सूत्री अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर दास, रवि रंजन सिंह, बासुकीनाथ उपाध्याय, अभिनव उपाध्याय, वशिष्ठ उपाध्याय, प्रेम कुमार, देवेश बख्शी, अनिलेश गौरव, ग्रीष्म कुमार भक्त सहित कई लोग शामिल थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें