सौतेली मां ने मासूम को गला दबाकर मार डाला
सौतेेली माँ को पुुुलिस ने किया गिरफ्तारगिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका पंचायत स्थित बगलुआटांड़ गांव में एक सौतेली मां ने अपने 5 वर्षीय मासूम बेटे को गला दबाकर मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक बलुआ घाट निवासी टेकलाल दास की पत्नी सरिता देवी ने अपने 5 वर्षीय मासूम बच्चे रोहित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी।
पूछे जाने पर सरिता देवी ने साफ लहजे में कहा कि उसका पति टेकलाल रोज शराब पीकर घर आता था और उससे झगड़ा करता था। जिसका गुस्सा सरिता देवी ने अपने मासूम बच्चे पर उतारा। महिला को दो और पुत्र है जिसमें से 1 विकलांग है। इस निर्मम हत्या के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल मुफस्सिल पुलिस ने सरिता देवी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर उसे जेल भेज दिया हर। वंही मृतक मासूम बच्चे के शव को थाना ले गई है और आवश्यक कागजी खानापूरी कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें