प्रवासी मजदूरों ने सदर अस्पताल में बवाल काटा
गिरिडीह : गिरिडीह के सदर अस्पताल में जांच में विलंब होने के कारण प्रवासी मजदूरों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया और सदर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारे भी लगाए।
मजदूरों का आरोप की सदर अस्पताल में ना तो पर्ची काटने के लिए कोई कर्मचारी है और ना ही इलाज करने के लिये कोई डॉक्टर ही मौजूद है।
सुबह से घण्टो लाइन में लगने के बाद भी उनका जांच नही हो पा रहा है। जैठ महीने की इतनी तेज धूप में भी सुबह से ही बच्चे और महिलाएं भूखी प्यासी अपने इलाज और जांच के आस में बैठी हुई है। लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई भी नही है।
गौरतलब है कि गिरिडीह सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सकों ने अपना निजी क्लिनिक खोल रखा है। जंहा वह अपने अस्पताल की ड्यूटी के दौरान भी आधिक से अधिक समय देते हैं। लिहाजा अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें