सोमवार, 18 मई 2020

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण

अभिव्यक्ति फाउंडेशन ने जिला प्रशासन के सहयोग 
से 150 कुपोषितों के बीच किया पोषाहार वितरण
 गिरिडीह : अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन और वेल्टहंगरहिलफें के सहयोग से बेंगाबाद प्रखंड के लक्ष्मीपुर, जाम्बाद, बसमत्ता् दूधीटांड, कमलासिंघा और फिटकोरिया गांव में 150  कुपोषित और वंचित लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।  

कमलासिंघा और लक्ष्मीपुर गांव में इन कुपोषित परिवारों के बीच राशन, मास्क और साबुन का वितरण जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ज्योति वंदना हुजूर के हाथों किया गया । ग्रामीणों के बीच  कोरोना संक्रमण के रोकथाम और उपायों के बारे में बताते हुए उन्होंने सभी ग्रामीणों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी। बाहर‌ से  आनेवाले‌ प्रवासी मजदूरों  से क्वरन्टाईन का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की। 

कोरोना रोकथाम मे सिविल सोसाइटी और अभिव्यक्ति फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे चिन्हित परिवारों को बहुत मदद और राहत मिलेगी और परिवार स्तर पर पोषण संबंधी आदतों को हर घर मे अपनाया जाना चाहिए।

 संस्था के सचिव कृष्ण कांत ने बताया की इनमें से अधिकांश परिवार कुपोषण से ग्रस्त हैं। उन्हें चिन्हित कर उनके बीच राशन का वितरण किया जा रहा है साथ ही मास्क और साबुन का भी वितरण किया गया है। 
रूपम राय ने बताया कि संस्था बेंगाबाद और गाण्डे प्रखंड के 40 गांव में कुपोषणग्रस्त परिवारों के साथ काम कर रही है और अबतक  900 परिवारों के बीच राशन मास्क और साबुन का वितरण किया गया है। राशन के अन्तर्गत प्रत्येक परिवार को 5किलो आटा, 2किलो दाल, तेल नमक, चीनी, आलू, सोयाबडी सहित मसाला दिया गया है।

  बच्चो के लिये घर पर उपलब्ध सामान से पोषाहार न्यूट्रीमिक्स बनाने के तरीके के बारे में पोषण विशेषज्ञ पामेली गिरी द्वारा महिलाओं को जानकारी दी गई और पोषण कार्यकर्ता मंजू कुमारी ने हाथ धोने के तरीकों का लोगों को बीच प्रदर्शन किया । 

पोषाहार वितरण में संजय उपाध्याय भीम सिंह राजेश यादव अमरकांत, नरेश यादव, गोपाल दास ,सहित स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें