अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
गिरिडीह : जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना सोमवार दोपहर की है।
बताया जाता है कि युवक अपने घर बालूटुंडा से बजाज पल्सर बाइक संख्या जेएच 11-0847 पर सवार होकर बालूटुंडा से इसरी बाज़ार कुछ आवश्यक काम के लिए जा रहा था। इसी दौरान लक्ष्मण मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक ने पिछे से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार टिंकू यादव की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई।
हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। स्थानीय लोगों ने निमियाघाट पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही निमियाघाट पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने नृतक के शव को थाना ले गयी।
मृतक की पहचान निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालूटूण्डा निवासी अर्जुन यादव के 24 वर्षीय पुत्र टिंकू कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे गई है। निमियाघाट पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें