बस दुर्घटना में जमुआ के मजदूर का कमर टूटा
गिरिडीह/ जमुआ : जमुआ प्रखंड के बेहराडीह निवासी एक मजदूर जो सूरत से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ जमुआ आ रहे थे। जसीडीह जंक्सन में ट्रेन से उतर वहां से जमुआ के लिए बस से निकले। पंचम्बा जमुआ मुख्य मार्ग के कुसैया के समीप बस आचानक पलट गई। जिसमे कॉफी यात्री चोटिल हुए।
वंही इस हादसे में जमुआ के मजदूर सुरेन्द्र मण्डल की कमर टूट गयी। घायल सुरेन्द्र का इलाज जमुआ में चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें