सोमवार, 18 मई 2020

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली

पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी शहीद सीताराम को श्रधांजली
गिरिडीह :  युवा शक्ति गिरिडीह द्वारा वीर बलिदानी और युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद सीताराम उपाध्याय  की दितीय पुण्यतिथि मनायी। इस दौरान युवाओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रधांजली अर्पित किया।
विदित हो कि आज ही के दिन 2018 में गिरिडीह के लाल भारत मां के वीर सपूत सीताराम उपाध्याय देश की रक्षा करते हुए कश्मीर में दुश्मनो से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त  हुवे थे।

इस बलिदान दिवस पर युवा शक्ति के शुभम पांडेय, मनीष पाठक , कुमार सौरभ , राजेश विश्वकर्मा , अनिल यादव, सुमित पांडेय, दिपक स्वर्णकार, आकाश सिंह, मिथुन चंद्रवंशी समेत काफी संख्या में युवा शक्ति के सदस्यगण उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें