सोमवार, 18 मई 2020

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल

डॉक्टरों की मोटी कमाई का जरिया बना कोरोना काल
गिरिडीह :  गिरिडीह शहर के प्राईवेट चिकित्सकों की मोटी कमाई का जरिया बनकर सामने आया है यह कोरोना काल। निजी चिकित्सकों को इस काल मे चांदी कट रही है जबकि गरीब लोग नित्य इन चिकित्सकों के चक्कर मे पड़ बकरे की तरह हलाल हो रहे है। 

इस बात की चर्चा गिरिडीह में पूरे जोर से हो रही है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जिस चिकित्सक की फीस पहले दो सौ से ढाई रुपये हुआ करती थी वही चिकित्सक इस कोरोना काल मे अपनी फीस की राशि दुगनी कर चार सौ से साढ़े चार सौ की वसूली मरीजों से रहे हैं।

गिरिडीह में अचानक मोटी फीस वसूली करने वाले चिकित्सकों की श्रेणी में महिला रोग विशेषज्ञों की संख्या सबसे अधिक है। जिनकी फीस इस कोरोना काल मे काफी अधिक बढ़ी हुई है। इसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग चिकित्सक भी इस सूची में शामिल है।
एक ओर जंहा आम लोग कोरोना और लॉक डाउन से तंग और तबाह हो रहे हैं। उनके घरों में खाने के लाले पड़ रहे हैं। वंही ये धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर अपनी जेबें भरने में जुटे हैं। उन्हें आम लोगों से, उनकी समस्याओं से कुछ भी लेना देना नही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें