मंगलवार, 19 मई 2020

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत

पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत
                 फाइल फोटो आदित्य रॉय

गिरिडीह : लॉकडाउन ने लोगों को इस कदर मजबूर कर दिया है कि मुश्किल हालातों में भी लोग अपनों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। एक हादसे में जान गंवाने वाले पिता के अंतिम दर्शन की चाह लिए बेटा लॉकडाउन में दिल्ली से बाइक से घर आ रहे सड़क दुर्घटना में  बेटे की मौत हो गयी।

यह घटना झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी की हैं।जमुआ थाना क्षेत्र के लताकी रहनेवाले आदित्य कुमार राय(27) पिता अनमोल राय की मौत की खबर सुनकर सोमवार रात को दिल्ली अंतिम संस्कार में अपने साथी झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेसापारम निवासी रामदेव राय के पुत्र सुरेन्द्र राय (25) शामिल होने बाइक से अपने घर आ रहे थे।

 मंगलवार सुबह 6 बजे आगरा के समीप बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिससे आदित्य राय की मौत घटना स्थल पर हो गई।जबकि सुरेन्द्र राय गंभीर रूप से घायल हो गया।जिनका इलाज आगरा मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं।

माना जा रहा है कि नींद के कारण  यह हादसा हुआ।पिता के बाद पुत्र की मौत की खबर से गांव शोक मे डूब गया हैं।इस घटना को लेकर प्रवासी ग्रुप एडमिन सिकन्दर अली ने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार से सहयोग की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें