मंगलवार, 19 मई 2020

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन

सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन
सरिया/गिरिडीह  :  राहत पैकेज के नाम पर धोखा, प्रवासी मजदूरों की लगातार मौत,क़्वारंटाइन सेंटर के नाम पर यातनागृह के विरोध मे आज राष्ट्रब्यापी प्रतिरोध के समर्थन में आज सरिया के विभिन्न इलाकों में प्रतिवाद दिवस के रूप में धरना प्रदर्शन किया गया।

 सरिया के मन्द्रमो,सरिया खुर्द, बलियारी, बागोडीह, सिंगदहा आदि इलाके में प्रदर्शन किया।भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भोला मण्डल ने कहा कि सरकार ने प्रवासी मजदूरो के साथ हो रहे अत्याचार, मौतों और कुव्यवस्था केंद्र सरकार की विफलताओं को प्रदर्शित करती है। 

राहत पैकेज के नाम पर एकबार फिर मोदी सरकार ने गरीब मजदूरो के साथ धोखा किया है।पार्टी की यह माँग है कि गरीब प्रवासी मजदूरो के आश्रय, भोजन और घर तक पहुचाने की पुरी गारंटी करे। मौके पर बिजय सिंह,केदार मण्डल, बसन्त स्वर्णकार,चन्द्र मण्डल, मितलाल मण्डल, रामा सिंह, कुश कुशबाहा,अभय कुमार, महेंद्र पण्डित आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें