जम्मू में फंसे 11 युवक कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया के प्रयास से लौटे घर
लॉक डाउन के कारण दो माह से जम्मू में फंसे थे सभी
गिरिडीह। देशव्यापी लॉक डाउन के मद्दे नजर गिरिडीह के जरूरतमन्दों को राहत सामग्री और आर्थिक मदद पहुंचाने के लिये कई सामाजिक संगठनों के साथ समाजसेवी भी मैदान में कूद पड़े। उन्हीं समाजसेवियों में एक है गिरिडीह के जाने माने कांग्रेस नेता सह जमीन कारोबारी नवीन चौरसिया। जिन्होंने जाति धर्म कि सीमाओं से ऊपर उठ कर सभी वर्ग के लोगों को इस दौरान हर सम्भव सहयोग किया।
इसी क्रम में जब इन्हें इस बात का पता चला कि धारियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी कुमार शर्मा अपने 9 अन्य साथियों के साथ जम्मू में बीते दो माह से फंसे हुए हैं तो उन्होंने सार्थक पहल कर उन सभी 11 युवकों को सकुशल गिरिडीह वापस लाने में सफल रहे।
बताया जाता है कि धरियाडीह निवासी विशाल यादव एवं शशी शर्मा काम के सिलसिले में 9 अन्य युवकों को लेकर जम्मू गए थे। जिनमें दौलत मंडल, लखन मुर्मू, विकास कुमार, मुश्कान तुरी, सोनू कुमार, धीरज कुमार, लालमोहन तुरी, मंटू तुरी, लूटन तुरी, लक्ष्मण तुरी व विक्की तुरी शामिल है।
इनके जम्मू पहुंचने के कुछ ही दिनों के बाद ही कोरोना संक्रमण के वजह से पूरे देश में लॉक डाउन लागू हो गया और सभी 11 युवक वहीं फंस गए। कुछ दिनों में उनका राशन पानी और पैसे भी समाप्त हो गए।
कांग्रेसी नेता नवीन चौरसिया को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले विशाल से संपर्क कर उसका पास बनाकर अपने खर्चे से सभी युवकों को लाने के लिए गिरिडीह से जम्मू वाहन भेजा। दो दिन का सफर सभी 11 युवक मंगलवार को सही सलामत गिरिडीह पहुंच गये है। सभी युवकों होम कोरेण्टाइन में रहने की हिदायत दी गयी है।
इधर श्री चौरसिया के इस प्रयास की जम्मू में फंसे युवकों के परिजनों के साथ ही शहर के लोग काफी सराहना कर रहे है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें