बुधवार, 20 मई 2020

राजधानी पटना की सड़कों पर दौड़ने लगी ई-रिक्शा और ऑटो

लॉकडाउन के बीच राजधानी पटना में दौड़ने लगी ई-रिक्शा और ऑटो 
पटनाः  लॉकडाउन की वजह से लंबे समय से वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक थी। इस बंदी में इन वाहन चालकों के समक्ष भूखमरी की समस्या आ गई थी। इनकी समस्या को देखते हुए पटना में ऑड इवेन नंबर के साथ गाड़ियों के परिचालन को कुछ नियम और शर्तों के साथ सड़कों पर दौड़ाने की इजाजत मिल गई है। 

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में मंगलवार को यह निर्णय लिया गया। इस निर्णय के आलोक में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को अनुपालन का निर्देश दिया है।

बुधवार की सुबह से राजधानी पटना में ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन शुरु हो गया है। हालांकि एक रिक्शा और ऑटो में सिर्फ दो लोगों के बैठने की अनुमति दी गई है। वहीं  ड्राइवर एवं यात्री को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

बैठक में मंगलवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा का परिचालन जिला के अंदर ऑड (विषम अंक) एवं ईवन (सम अंक) रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर किया जायेगा। सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को ऑड नंबर के वाहन चलेंगे तथा मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को ईवन नंबर के वाहन चलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें