सोमवार, 13 अप्रैल 2020

डीसी ने एलडीएम को दिया निर्देश, बैंकों में हो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन

डीसी ने एलडीएम को दिया निर्देश, बैंकों में हो सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन


गिरिडीह : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने एलडीएम (जिला प्रबंधक,अग्रणी बैंक) को निर्देश दिया कि जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर बैंकिंग फैसिलिटेटर, बैंकिंग करेस्पांडेंट के माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं अंतर्गत आम नागरिकों को प्राप्त होने वाले प्रोत्साहन, पेंशन राशि को ग्राम पंचायत स्तर पर ही सोशल डिस्टेंस के नियम का अनुपालन कराते हुए वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉक डाउन किया गया है। ऐसी परिस्थिति में आम जनों के सहायता केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा PMJY, PMKY तथा विभिन्न पेंशन योजनाओं आदि में राशि भेजी जा रही है। जिसके निकासी हेतु बैंक शाखाओं में काफी भीड़ हो जा रही है। एवं लाभुकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें