लम्बे इंतेज़ार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल में शुरू होगा चार बेड का आईसीयू वार्ड
गिरिडीह: गिरिडीह के सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड शुरू होने की प्रकिया अंतिम चरण में है। इस बाबत गिरिडीह के सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू के प्रयास से गिरिडीह के व्यवसायियों ने जंहा 8 लाख की राशि उपलब्ध कराया है वंही एक संवेदक द्वारा 5 लाख 51 हजार रुपये दिया गया है। जिससे यह आईसीयू वार्ड का काम सुचारू शुरू हो सके।
सोमवार को विधायक सुदीव्य कुमार सोनू, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों और डॉक्टरों की टीम सदर हॉस्पिटल पहुंच आईसीयू व वेंटीलेटर सिस्टम के इंस्टालेशन के लिए अस्पताल के कमरों का निरीक्षण कर योग्य कमरे का चयन किया। मौके पर विधायक ने कमरे में जरुरी बदलाव जैसे दरवाजे-खिड़की, वायरिंग, ऐसी, रिपेयर, रंग-रोगन आदि के लिए स्थानीय संवेदक को निर्देश भी दिया। संवेदक को यह हिदायत भी दिया गया है कि काम पुख्ता हो जो लम्बे समय के लिए टिकाऊ हो।
मौके पर विधायक श्री सोनू ने बताया कि चालू सप्ताह में ही सदर अस्पताल में चार बेड का आईसीयू वार्ड की शुरुआत हो। इस दिशा में प्रयास जारी है और उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। कहा कि कोरोना महामारी की विपदा से मुक्ति मिलने के बाद इसी वार्ड में बाकी तमाम अन्य सुविधाओं को जोड़कर इसे ट्रामा सेंटर में परिवर्तित करने की भी योजना है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें