सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ने शरू किया ऑनलाइन कक्षा
गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में कोरोना महामारी को देखते हुए सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई। जिससे बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
बताया गया कि महाविद्यालय का प्रयास है कि विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। पूरे बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के अंतर्गत सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय ही एक मात्र ऐसा महाविद्यालय है जहां पर सबसे पहले ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की गई। जो इस महाविद्यालय के लिए बहुत गर्व की बात है। इस कार्य को प्रारंभ करने में पूरा सुभाष परिवार का सराहनीय सहयोग रहा है।
इस संबंध में निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह का कहा कि आप घर पर रहे सामाजिक दूरी बनाकर रखें और इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार का सहयोग दें। उन्होंने बीएड एवं डीएलएड के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को साधुवाद दिया और कहा कि जैसे-जैसे समय बीता जाएगा ऑनलाइन कक्षा को और भी अच्छे ढंग से संचालित किया जाएगा। यथासंभव विद्यार्थियों के समस्या को व्हाट्सएप के माध्यम से दूरभाष के माध्यम से हल करने का प्रयास किया जाएगा। श्री सिंह ने आम लोगों से अपील किया कि हम सभी जाति धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सरकार के आदेशों का पालन करें। हम सभी भारतवासी मिलकर इस महामारी पर बहुत जल्द विजय प्राप्त कर लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें