ट्रष्टी द्वारा कर्मचारियों के बीच किया गया अनाज का वितरण
पीरटांड़/ गिरिडीह: जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित 20 पंथी कोठी में वहां के ट्रष्टी कोडरमा निवासी सुरेश कुमार झंझरी द्वारा लोक डाउन को देखते हुए समस्त कर्मचारियों के बीच राशन सामग्री का वितरण किया गया।
राशन का वितरण कोठी के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते, सहायक प्रबंधक मनोज जैन, भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। सैकड़ों कर्मचारियों ने राहत सामग्री प्राप्त कर संस्था के ट्रष्टी को धन्यवाद दिया। सामाजिक दूरी बनाए रख सम्पन्न हुई इस अनाज वितरण कार्यक्रम में लक्ष्मण जोशी, पंकज जैन, दीपक सिंह, नागेंद्र सिंह, इंजीनियर एम के तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें