रविवार, 10 मई 2020

खेत मे मिला युवक का शव ,वज्रपात से मौत होने की आशंका

खेत मे मिला युवक का शव ,वज्रपात से मौत होने की आशंका
 सरिया /गिरिडीह  : सरिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव के समीप खेत किनारे एक युवक की शव देखी गयी । शव को गांव की कुछ महिलाओं ने  देखा और हो हल्ला किया । इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पंसस मुरली रबिदास व सरिया पुलिस अवर निरीक्षक मुरली शाह व रामस्वरूप सिंह सदल बल वहां पहुंचे और शव को देखा।

शव के पास एक एंड्रॉयड मोबाईल क्षतिग्रस्त देखा गया तथा उसके पर्स में वोटर कार्ड था जिसमें युवक का नाम सुरेश कुमार कोल्ह(35) पिता हीरालाल कोल्ह,गांव कोल्हरिया,थाना गोरहर,जिला हजारीबाग लिखा हुआ था। 

 लोगों में यह चर्चा है कि चूंकि रविवार को दोपहर तीन बजे से छह बजे तक गरज चमक के साथ बारिश हो रही थी ,संभवतः इस दौरान वज्रपात होने से उसकी मौत हुई होगी । हाँलाकि युवक के शरीर में कोई खरोंच नहीं है ।

 मृतक युवक लाल रंग का शर्ट,नेवी ब्लू कलर का जींस व जूता मौजा पहने हुए है,तथा फेस मास्क भी है । हालांकि कोई भी ग्रामीण उसे नहीं पहचानता है, और वो इधर क्यों आया था ये भी किसी को जानकारी नहीं है । शव को कब्जे में लेकर सरिया पुलिस उसे थाना ले आयी है । इस बाबत  पुलिस अवर निरीक्षक मुरली शाह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वज्रपात से हुई मौत प्रतीत हो रही है। अब यह युवक ईधर कैसे और क्यों आया यह जाँच का विषय है । फिलहाल उसके घरवालों को भी सूचना भेजी जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें