पुलिस ने किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट
गोड्डा : जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र के सोरायकिता गांव में अवैध ढंग से संचालित देसी शराब के अड्डे पर पुलिस ने दी दबिश। किया अवैध शराब भट्ठी को नष्ट।
पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश के निर्देश पर रविवार की सुबह यह कार्रवाई करते हुये पुलिस ने महुआ दारू बनाने में प्रयुक्त होने वाला जावा महुआ एवं शराब की भट्टी किया गया नष्ट किया। इस पुलिसिया कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि इस दौरान शराब निर्माता मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
बताया जाता है कि सोरायकिता गांव आदिवासी बहुल गांव हैं। इस गांव के कई घरों में अवैध ढंग से किया जाता है देसी शराब का निर्माण। पुलिस सभी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें