रविवार, 10 मई 2020

सीमेंट लदा ट्रक पलटा चालक गम्भीर

सीमेंट लदा ट्रक पलटा चालक गम्भीर
गिरिडीह : जिले के देवरी थाना क्षेत्र के नवादा के समीप रविवार की शाम एक सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। 

पुलिस ने घायल चालक को तत्काल इलाज हेतु देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया हैं। जंहा से बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

घटना में ट्रक में लदे सीमेंट के बोरे बिखर गए। घायल चालक बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के सरवन गांव निवासी दिलचन्द यादव बताया गया। जो बोकारो से सीमेंट लोड कर मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान टायर फट जाने से ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें