मंगलवार, 12 मार्च 2019

अवैध देशी शराब के खिलाफ पुलिस की रेड, भारी मात्रा में शराब किया नष्ट

पुलिस ने दर्जनाधील घरों में की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध देशी शराब किया नष्ट

गिरिडीह।  मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा गांव एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर महुआ शराब नष्ट किया है।  मौके से पुलिस ने काफी मात्रा में जावा महुआ के साथ शराब बनाने के समान  यथा -जार आदि जब्त किया है। 

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव व मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आइपीएस नाथु सिंह मीणा के संयुक्त नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम पूरे गांव को करीब दो घंटे तक खंगाला और गांव के हर घर की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में गडरमा के करीब एक दर्जन घर में अवैध महुआ शराब को बनते देख अधिकारी भी हैरान हो गये। गांव के हर घर में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाया जा रहा था।


छापेमारी के दौरान एसडीपीओ उरांव और थाना प्रभारी घरों में घुसकर महुआ शराब को नाली में बहा दिया और घरों में रखे जावा महुआ और समानों को भी नष्ट किया। 

तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने गांव के कई ऐसे घरों को भी खंगाला, जहां से महुआ शराब का गंध मिल रहा था। हालांकि ऐसे घरों में शराब तो नहीं दिखी। लेकिन शराब बनाने के सामान जरूर नजर आया। इसके बाद सामानों को जब्त कर लिया गया।

छापेमारी के दौरान अधिकारियों को जानकारी मिली कि गांव में महुआ शराब बनाने का काम काफी महीनों से चल रहा था। लेकिन अब तक उत्पाद विभाग ने गडरमा गांव में छापेमारी नहीं की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें