बुधवार, 13 मार्च 2019

अन्तर्राजीय ठग गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन धराये

अन्तर्राजीय ठग गिरोह के तीन शातिर धराये, भेजे गये जेल


                   उज्ज्वला योजना की गैस देने के बहाने ग्रामीणों की अंगूठा निशानी व आधारकार्ड लेकर खाते से रकम उड़ाने वाले गिरोह का गोड्डा पुलिस ने न केवल पर्दाफाश किया बल्कि इस गिरोह के तीन शातिरों को भी धर दबोचने में सफलता पायी है।                  पुलिस ने इनके पास से नौ मोबाइल, कई बैंक पासबुक,  एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, दो लैपटॉप, एक बोलेरो और एक मारुती जेन के अलावा  21 हजार रुपये नगद भी बरामद किये हैं।

 

एसपी गोड्डा शैलेन्द्र प्रसाद बर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से गोड्डा में एक ऐसा गिरोह सक्रिय था, जो ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर उज्ज्वला योजना का गैस देने के बहाने उनके आधार कार्ड को स्कैन करके अंगूठे का निशान लेकर बैंक खाते से पैसे चोरी कर रहा था। बताया कि पुलिस को ऐसे मामलों की बराबर सूचना आ रही थीं और यह गैंग पुलिस के लिए चुनौती बना था।

 एसपी के अनुसार यह एक अन्तरराजीय ठग गिरोह है, जिसके तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों में दो बिहार के और झारखण्ड है। जिसमे सोनू कुमार बिहार क्र सलेमपुर पीरपैंती का निवासी है जबकि सुमन श्रीवास्तव इशिपुर भागलपुर का रहने वाला है। वहीं तीसरा आरोपी विकास कुमार दास झारखण्ड के श्रीमतपुर महगामा का निवासी है। सभी गिरफ्तार ठगों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें