बुधवार, 13 मार्च 2019

धनबाद में बैंक से दिनदहाड़े दस लाख की लूट

 दिनदहाड़े हथियार के बल पर बैंक में डकैती



                  धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित  बैंक ऑफ़ इण्डिया के शाखा से हथियारबन्द अपराधियों दिनदहाड़े दस लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये।

गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बिग बाजार के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा को बुधवार को डकैतों ने अपना निशाना बनाया और लगभग 10 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गये। 10-12 की संख्‍या में आये डकैतों ने हथियार के बल पर इस डकैती की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान डकैत बैंक में तैनात सुरक्षागार्ड का भी हथियार ले भागे। डकैत बैंक में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गये।

घटना की सुचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी समेत पुलिस के कई अधिकारी बैंक पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस बैंक के पास स्थित दुकानों का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला रही है। इसी क्रम में पुलिस को बैंक ऑफ इंडिया के ऊपरी मंजिला की सीढ़ी पर एक हथियार मिला है। वंही बैंक के गार्ड का भी हथियार बरामद हो गया है। जाँच के क्रम में पुलिस ने दो देसी बम भी बैंक से बरामद किया है।

समझा जाता है कि डकैत पूरी तैयारी के साथ आये थे। कुछ गड़बड़ होने की स्थिति में दहशत फैलाने के लिये हथियार के अलावे बम भी साथ लाये थे। हालांकि जाते-जाते डकैत बम और हथियार बैंक परिसर में ही छोड़कर फरार हो गये है। बहरहाल  पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये जिले की सभी सीमाओं को सील कर छापेमारी भी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें