मंगलवार, 12 मार्च 2019

पाँच पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई का पांच नक्सली गिरफ्तार, असलहे समेत अन्य सामान बरामद


                             मंगलवार को रामगढ़ पुलिस ने पीएलएफआई के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। ये सभी नक्सली लेवी वसूलने के लिए उखाड़ बेडेवा जंगल में जमा हुये थे। जंहा से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली, 3 मोबाइल बरामद किया है। 

बताया गया कि रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी को गुप्‍त सूचना मिली थी कि उखाड़ बेडेवा जंगल में पीएलएफआई के नक्‍सली लेवी वसूलने के लिए जमा हुये है। इसी सूचना के आधार पर एसपी ने रजरप्‍पा, कुजू और मांडू पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

एसपी के निर्देश के आलोक में तीनों थाना की पुलिस ने एक रणनीति के तहत कार्रवाई कर जंगल से पांच पीएलएफआई नक्‍सलियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, पांच गोली और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।  गिरफ्तार नक्‍स‍लियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें