गिरिडीह। एक महिला के साथ गांव के तीन युवकों द्वारा मारपीट कर पैसा छिनतई करने और दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के बिरनी प्रखंड के भरकट्टा ओपी क्षेत्र के केशोडीह गाँव की है। पीड़ित महिला मीना देवी पति शम्भू पंडित ने इस बाबत भरकट्टा ओपी में आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि सोमवार को वह आपने घर मे अपने घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले धीरू सिंह ने उसे फ़ोन कर अपने घर बुलाया। जब वह उसके घर पहुंची तो वहाँ उसका भैसुर बेटा दीपक पंडित पिता नारायण पंडित और सोनू पंडित पिता दिनेश पंडित पहले से ही मौजूद था। पीड़िता ने बताया कि उसके वहां पहुंचते ही दीपक पंडित और सोनू पंडित उसे गंदी गंदी गाली देने लगा और उसके साथ दुर्व्यवहार भी करने लगा। उसके साथ जोर जबरदस्ती करने के दौरान उन लोगों ने उसका साड़ी खीचकर खोल दिया। जिसमें वह अर्धनग्न हो गई।
इस दौरान उन लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसका वीवो कम्पनी का मोबाइल फ़ोन छीन लिया और फोन के कवर के पीछे रखे चार हजार रुपये निकाल लिया। हो हल्ला सुन पड़ोस की रहने वाली जुली देवी वहां पहुंची और उन्हें उनके चंगुल से बचाया। पीड़िता ने दिए आवेदन में बताया है कि यदि जुली देवी समय पर नहीं पहुंचती तो वे सभी उसके साथ कुछ गलत भी कर सकते थे।
घटना के संबंध में भरकट्टा ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने बताया कि महिला के साथ मारपीट दुर्व्यवहार करने और रुपये छीनने का आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें