गुरुवार, 7 मई 2020

120 गरीब असहायों के बीच राशन का वितरण

120 गरीब असहायों के बीच राशन का वितरण
गिरिडीह : लॉक डाउन के वजह से रोज कमाने खाने वाले और गरीब तबके के लोगों के समक्ष अनाज की कमी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इन असहाय लोगों की मदद के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं और नेतागण सामने आ रहे हैं। गिरिडीह के सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी भी अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों को राहत सामग्रियां उपलब्ध करवा रहे हैं।

 इसी कड़ी में गुरुवार को भी सांसद प्रतिनिधि सह आजसू के गिरिडीह जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने गिरिडीह विधानसभा अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 एवं वार्ड 29 के 120 जरूरतमंद लोगो को राशन उपलब्ध कराया। बताया गया कि गिरिडीह मे प्रत्येक दिन गरीबो और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उन्हें राशन दिया जा रहा और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें