माले की रिलीफ टीम ने बेंगाबाद के मोतीलेदा में किया जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल का वितरण
गिरिडीह : भाकपा माले की रिलीफ टीम ने गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड के मोतीलेदा के जरूरतमंद परिवारों के बीच चावल का वितरण किया।
इस बाबत पार्टी नेता राजेश कु0 यादव तथा राजेश सिन्हा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण कई परिवार ऐसे हैं जिन्हें राशन की दिक्कत हो रही है। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उनके बीच माले की 'रिलीफ टीम' लगातार अनाज वितरण का काम कर रही है।
इसी के तहत गुरुवार को मोतीलेदा पंचायत के कोल्हरिया में कई लोगों को चावल दिया गया। नेताद्वय ने बताया कि गांव में अधिकांश परिवारों के कुछ सदस्यों का नाम राशन कार्ड में नहीं है जिनका नाम चढ़ाना आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना उन्हें जरूरत से कम राशन मिल रहा है। मौके पर अन्य लोगों के अलावा माले के स्थानीय नेता अशोक कुमार तुरी, विजय कोल, बलदेव कोल आदि थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें