6 लाख मूल्य के नकली विदेशी शराब जब्त, एक गिरफ्तार
पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 79 कार्टून नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस बावत डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल बरमसिया निवासी अनुज कुमार उर्फ लालु एवम रंजीत कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। ये दोनों कारोबारी पिछले कई सालों से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं और इस सिलसिले में पूर्व में भी जेल की हवा भी खा चुके हैं।
धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर धनबाद जिले की पुलिस काफी मुस्तैद हो गयी है। इसी क्रम बरवाअड्डा पुलिस की भी सक्रियता को नकारा नहीं जा सकता। बरवाअड्डा पुलिस ने दो सप्ताह के भीतर लगातार दूसरी बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोरगा से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त किया है। इस सिलसिले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 79 कार्टून नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है। जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
बताया जाता है कि एक टाटा 407 वाहन से खाली प्लास्टिक के बोरे से ढक कर इस नकली विदेशी शराब लो दूसरे जिले में भेजी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस वँहा पहुंची शराब के साथ साथ उक्त वाहन के चालक को भी दबोच लिया। गिरफ्तार वाहन चालक पुटकी निवासी अफजल खान बताया जाता है।
इस बावत डीएसपी सरिता मुर्मू ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में शामिल बरमसिया निवासी अनुज कुमार उर्फ लालु एवम रंजीत कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है। ये दोनों कारोबारी पिछले कई सालों से अवैध शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं और इस सिलसिले में पूर्व में भी जेल की हवा भी खा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें