शनिवार, 5 सितंबर 2020

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने किया शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने किया शिक्षक दिवस पर वृक्षारोपण
       किया 25 फलदार वृक्षों का पौधरोपण


गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट ने शिक्षक दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  वन डिस्टिक वन एक्टिविटी के तहत यह वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत था।  कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने सुभाष पब्लिक स्कूल परिसर में 25 फलदार वृक्ष लगाया और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

मौके पर क्लब के सचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि आज पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है। लायन्स क्लब इस अवसर पर देश के सभी शिक्षकों को मुबारकबाद देते हुये उनके सम्मान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आहूत किया है।  कहा कि आज पूरा विश्व प्राकृतिक असंतुलन के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वृक्षारोपण  मानव अस्तित्व बचाने के लिए बहुत ही जरूरी है। उन्होंने अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अपने जन्मदिन या किसी विशेष दिन को पेड़ लगा कर मनाएं।

 इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ,क्लब सचिव धर्म प्रकाश, कोषाध्यक्ष दशरथ प्रसाद, निदेशक संजय कुमार सिंह, लायन डॉक्टर सीके सिंह ,लायनडॉ सुमन कुमार,लायन डॉ अरविंद कुमार, पर्यावरण चेयर पर्सन लायन अमरनाथ मंडल,लायन संजय कुमार ,लायन विकास कुमार गुप्ता,लायन सुनील कुमार ,लायन रंजीत कुमार सिन्हा लायन विश्वजीत सिंह, लायन उदय भदानी सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें