आदर्श कोचिंग सेन्टर में मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
गांवां/ गिरिडीह : डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर आदर्श कोचिंग सेंटर हरिहरपुर में शनिवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन उच्च विद्यालय हरिहरपुर के प्राचार्य मनीष सर,सहायक शिक्षक कसेरा सर ,राजकिशोर सर तथा कोचिंग के प्राचार्य इंद्रदेव जी,शिक्षक सुधीर जी ,संजय जी ,शंकर जी और महेश जी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षकों एवं वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व एवं डॉ राधाकृष्णन के विचारों और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातों से बच्चों के अंदर उत्साह और ऊर्जा का संचार किये।
मौके पर सालेहा खातून, कंचन कुमारी ,तम्मन्ना खातून आदि दर्जनों बच्चों ने देशभक्ति गीत गाकर वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर बीते 15 अगस्त को आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभागियों को शिक्षकों के हाथों ट्रॉफी देकर पुरष्कृत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें