जमुआ के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया शिक्षक दिवस
जमुआ/ गिरिडीह : जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी में शनिवार को भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभरम्भ उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि शून्य से शिखर पर पहुँचने वाले राधाकृष्णन चिरस्मरणीय व प्रेरणा के स्त्रोत बने रहेंगे। पूर्व की भांति वर्तमान में गुरु शिष्य व अभिभावकों के बीच संबंध बेहतर नही रहना ही गुणात्मक शिक्षा में सबसे बड़ा बाधक है। वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने राधाकृष्णन जी की जीवनी का वर्णन करते हुए कहा कि ज्ञान विज्ञान के भंडार,मृदुभाषी, सरल स्वभाव के शिक्षक थे जो राष्ट्रपति बने उन्ही के नाम पर 5 सितम्बर को जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। वर्तमान समय मे शिक्षा का सर्वब्यापिकरण के स्थान पर ब्यापारिकरण होना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इनके आदर्शों पर चलकर ही अंधविश्वास, कुरीतियाँ रहित समृद्ध,शक्तिशाली, समानता मूलक समाज ,राष्ट्र नवनिर्माण की परिकल्पना सार्थक होगी।
वंही उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुरहोबिंदो के प्रभारी प्रधानाचार्य द्वारिका रजक उत्कृष्ट कार्य के लिए मेडल देकर सम्मानित किया गया। श्री रजक ने कहा कि सामुदायिक सहभागिता से ही शिक्षा का सर्वव्यापीकरण सम्भव है। मौके पर समाजसेवी बसंत कुमार पासवान, अवधेश श्रीवास्तव, नवीन कुमार वर्मा, संपूर्णानंद प्रसाद, मो मंजूर अंसारी, विजय किशोर पाण्डेय, अनिल राय, सत्येन्द्र पासवान, शब्बीर अंसारी ने भी विचार ब्यक्त किये।
कार्यक्रम के दौरान अंधविश्वास और कुरीति रहित वातावरण निर्माण हेतु सामूहिक संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में राजा कुमार राम, रामदुलार पासवान, रामनारायण राणा, कमलेश कुमार राम पप्पू,दिलीप राम, पवन राम, भीमलाल साव, बिट्टू यादव, गुड्डू यादव, शशि पासवान, अमित गोस्वामी, अनिल गोस्वामी, सहदेव यादव,तुलो अंसारी,गंगाधर पाण्डेय,राजकुमार सिंह आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें