रोटरी ग्रेटर ने नगर निगम कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
गिरिडीह : रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने शनिवार को गिरिडीह नगर निगम के भवन में एक ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगाया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उप महापौर प्रकाश राम उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने नगर निगम कार्यालय में रोटरी क्लब द्वारा लगाए गए सैनिटाइजर मशीन के बाबत क्लब के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया।
क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश दत्त ने बताया कि इस मशीन से सैनिटाइजर लेने के लिए मशीन को छूने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि इस मशीन में लगे नोजल के नीचे हाथ रखते ही स्वत: सैनिटाइजर स्प्रे होता है। कहा कि 6 माह तक इस मशीन का रखरखाव एवं सैनिटाइजर का रीफिलिग क्लब की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब सामाजिक सरोकार से जुड़े कामों में बढ़चढ़ कर भगीदारी निभाती है। उसी के तहत आज यह कार्य सम्पन्न कराया गया है। ताकि निगम के कार्यालय में आने वाले लोग इस सेनिटाइजर मशीन से लाभान्वित हो सकें।
मौके पर क्लब के सचिव सन्नी वाधवा, कोषाध्यक्ष ब्रह्मादेव प्रसाद, विकास शर्मा, राणा सामंता, अनिल गुप्ता, अनिल मिश्र, बलराम यादव, ज्योति गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास शर्मा एवं ब्रह्मादेव प्रसाद भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें