शनिवार, 5 सितंबर 2020

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत

11 हजार वाली बिजली तार के चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के नावाडीह में शनिवार को हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान सरिया के सर्वोदय आश्रम निवासी 36 वर्षीय सुनील रविदास के रूप में कई गयी है !!

बताया जाता है कि सरिया- राजधनवार मुख्य मार्ग स्थित नावाडीह चौक के नजदीक 11 हजार वोल्ट की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हुई।  मृतक मजदूर सुनील रविदास घर निर्माण कार्य मे मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान जमीन की ओर झूल रहे ग्यारह हजार की तार के सम्पर्क में एक छड़ आ गया। जिससे छड़ में बिजली प्रवाहित हो गयी और मौके पर ही सुनील की मौत हो गयी !

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जीप सदस्य अनूप पांडेय घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है। उन्होंने बिजली विभाग से मृतक के परिजनों के लिए दस लाख रुपये बतौर मुआवजा देने की मांग किया। साथ ही उन्होंने इलांके मे फैले सभी जर्जर तारों को अविलम्ब बदलने की भी मांग की। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें