मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर, दो की मौत, चार घायल

साहिबगंज (Jharkhand)। साहिबगंज जिला के बरहेट स्थित एनटीपीसी फाटक के पास मंगलवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में जहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं चार अन्य घायल हो गए। 



मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग 3:30 बजे ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर बरहेट थाना क्षेत्र में एनटीपीसी का दो मालगाड़ी आपस में टकरा गया। जिसमें दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि एक मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी, तभी दूसरी तरफ से फरक्का से ललमटिया जा रही एक दूसरी मालगाड़ी ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।  टक्कर इतना जबरदस्त था कि  मालगाड़ी के दो इंजन पटरी से उतर गए और एक इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस टक्कर से इंजन और कोयले से लदी बोगियों में आग लग गई। 


मालगाड़ी के इंजन में सवार थे सात कर्मी

फायर ब्रिगेड कर्मी रवि ने बताया कि इंजन में सात कर्मी सवार थे। जिनमें दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए है। एक कर्मचारी अभी भी इंजन में फंसा हुआ है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही इंजन व बोगियों में लगी आग को बुझाने का काम अभी जारी है। 

 
पहुंची रेल प्रशासन व बरहेट पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और बरहेट पुलिस मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य मे जुट गई। रेल प्रशासन और पुलिस के लोगों ने सभी घायलों को बरहेट सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ कर्मियों  की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। 


पूर्व में बम विस्फोट से उड़ी थी पटरी

बता दें कि एनटीपीसी की रेल पटरी पर दुर्घटनाएं इसके पूर्व भी घटित हो चुकी हैं। कुछ समय पूर्व अपराधियों ने बम विस्फोट कर इस पटरी को उड़ा दिया था। जिससे कोयले से लदी एक गाड़ी पटरी से उतर गई थी। हालांकि उस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें