गिरिडीह (Giridih)। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की रामनवमी पूजा अखाड़ा हेतु एक बैठक मोदी धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता अश्विनी भदानी ने की। बैठक में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से रामनवमी पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। साथ अखाड़ा का संचालन किस प्रकार किया जायेगा इसकी रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में गिरिडीह नगर एवं आसपास के सैकड़ो अखाड़ा समितियों के सदस्य शामिल हो अपने विचार साझा किया। सफलता पूर्वक अखाड़ा संचालन हेतु आवश्यक योजनाओं पर चर्चा की। वहीं बैठक में रामनवमी पूजन अखाड़े के संचालन को लेकर सुसंगत योजना बना इस धार्मिक आयोजन को समर्पण और श्रद्धा के साथ मनाने का निर्णय लिया।
बैठक के दौरान राकेश मोदी ने बताया कि अखाड़ा समितियों के लिए फ्री मेडिकल कैम्प की व्यवस्था हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी की जायेगी।
बैठक में विभागाध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेश पांडेय जी, मंत्री डब्लू रवानी, नगर महामंत्री उदय चन्द्रवंसी, हिन्दू हेल्पलाइन के अध्यक्ष राम गुप्ता, राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष गौरव कुमार अंशु, उपाध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री पंकज पांडेय, मंत्री कुंदन केशरी, कार्यसमिति सदस्य शुभम झा, नगर अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष अमन, महामंत्री रौनक, रोहन, आदर्श राज, सुरेश रजक आदि लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें