जमशेदपुर (Jharkhand)। सेक्स रैकेट के शक पर पुलिस ने पॉश इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर एक युवक और एक युवती को संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस अपार्टमेंट से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया हैं। मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के राम नगर रोड नंबर 1 स्थित उर्मिला अपार्टमेंट की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कई दिनों से यहां अजनबी युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था, जिससे कॉलोनी के लोग काफी परेशान थे। अपार्टमेंट में संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत यहां के निवासी लंबे समय से कर रहे थे। लोगों ने आशंका जताया कि जरूर यहां सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। लेकिन जब पानी सर से ऊपर हुआ तो अंततः अपार्टमेंट के निवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पॉश इलाके में स्थित उर्मिला अपार्टमेंट में सेक्स रैकेट के संचालन की आशंका की शिकायत पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गयी। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत और शक के आधार पर उर्मिला अपार्टमेंट के उक्त फ्लैट पर छापेमारी की। जिसमे संदिग्ध गतिविधि संचालन की सूचना पुलिस को मिली थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपार्टमेंट के उस फ्लैट से एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है। साथ ही मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ करने में जुटी है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच पडताल कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें