नाबालिग को अगवा कर तीन दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी गिरफ्तार
गिरिडीह : जिले गावां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग को अगवा कर जंगल स्थित गुफा में तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी दुष्कर्मी 20 वर्षीय तालो टुडू को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बाबत थाना प्रभारी विजय केरकेटा ने बताया कि 10 जुलाई को पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाने मे मामला दर्ज किया गया था। जिसमे 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने कहा था कि वह 3 जुलाई को शौच करने के लिए गांव से कुछ दूर खेत की ओर गई थी। तभी गोबरदहा निवासी 20 वर्षीय तालो टुड्डू, पिता वर्षा टुड्डू नाबालिग किशोरी को उठाकर एकांत जंगल की ओर ले गया, जहां तीन दिनों तक उसे एक गुफा में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। तीन दिनों तक दुष्कर्म करने के बाद आरोपी किशोरी को गुफा में ही छोड़ कर फरार हो गया। उसके बाद किशोरी घर लौटी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी।
थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवा उसका मेडिकल करवाया गया। इस दौरान आरोपी फरार था। जिसकी धड़ पकड़ हेतु कई कईं सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और रविवार की रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें