सोमवार, 13 जुलाई 2020

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा

8 दिन की वेतन कटौती के नाम पर मजदूरों को बरगलाने वालों से सावधान रहें मजदूर : संयुक्त मोर्चा
 तीन दिवसीय हड़ताल की सफलता पर संयुक्त मोर्चा' ने दिया कोयला कर्मियों को बधाई

गिरिडीह :  सीसीएल एरिया में विगत 2, 3 एवं 4 जुलाई को हुई सफल हड़ताल के बाद विभिन्न श्रमिक यूनियनों के नेताओं ने सोमवार को संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ऑपेनकास्ट माइंस तथा वर्कशॉप में मजदूरों से मुलाकात की और उन्हें हड़ताल की सफलता में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियां जब तक वापस नहीं होतीं, उनकी लड़ाई जारी रहेगी। कोयलकर्मी अवश्य ही इस लड़ाई का हिस्सेदार बनने के लिए तैयार रहें, क्योंकि इसके सिवा कोई विकल्प भी नहीं है।

श्रमिक नेताओं ने कहा कि हड़ताल ऐतिहासिक रही और इससे केंद्र की मोदी सरकार को मजदूर वर्ग की ओर से साफ संदेश मिल गया है। फिर भी, मजदूरों को डराने-धमकाने की असफल साजिश हो रही है। कहा कि सीसीएल में 3 दिनों के हड़ताल के बदले 8 दिन का वेतन काटने जैसी कोई चिट्ठी नहीं निकली है, फिर भी कुछ दलाल किस्म के नेताओं द्वारा मजदूरों को इस नाम पर बरगलाया जा रहा है। उन्होंने मजदूरों से ऐसे नेताओं से सावधान रहने की अपील की और कहा कि मजदूरों की किसी भी तरह की मुसीबत में संयुक्त मोर्चा के सभी संगठन मजबूती से एक साथ खड़े रहेंगे। मोर्चा नेताओं ने आगामी 18 अगस्त के संभावित आंदोलन की तैयारी के लिए मजदूरों को मनोगत रूप से तैयार रहने की भी अपील की।

 कार्यक्रम में एन. पी. सिंह बुल्लू, तेजलाल मंडल, राजेश कुमार यादव, देव शंकर मिश्र, राजेश सिन्हा, प्रमोद सिंह, शिवाजी सिंह, मिथिलेश यादव, बलराम यादव, जीवलाल बेलदार, अमित यादव, बालकृष्ण यादव, संतोष कुमार, भेखलाल, दयाशंकर सिंह, रीतलाल तेली, नारायण दास समेत अन्य कोयला कर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें