सोमवार, 13 जुलाई 2020

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया

हथियार के बल पर लूटपाट करने का आरोपी पवन राउत धराया
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने लूटपाट कांड का उद्भेदन करते हुए लूट कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूट का 1,210 रूपया और एक सैमसंग मोबाइल भी बरामद किया है।

सोमवार को एसपी अमित रेणु ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते 10 जुलाई को लोकायनपुर थाना क्षेत्र के थानसिंहडीह ओपी के बरमसिया मोड़ जंगल में सुंदरम कुमार नामक व्यक्ति से हथियार के बल पर मारपीट कर 10 हज़ार नगद व मोटरसाइकिल लूट की घटना घटित हुई थी। 

इस कांड का उद्भेदन हेतु खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमे गावां अंचल पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लेयांगी, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोकायनयनपुर सुरेश लिंडा, थानसिंह डीह ओपी प्रभारी मनोज चौधरी व सशक्त सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए थे। दल ने कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल पवन कुमार राउत को बिहार के जमुई स्थित चंदवर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि गिरफ्तार पवन राउत का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इसके ऊपर हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। 
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराध स्वीकार करते हुए मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी दी है। कहा कि कांड में शामिल अन्य सभी अपराधी शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें