सोमवार, 13 जुलाई 2020

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार, भेजा गया जेल 
डुमरी/ गिरिडीह  :  निमियाघाट पुलिस ने रविवार की देर शाम इसरी बाजार स्टेशन रोड में संचालित एक बूथ में छापेमारी कर काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर बूथ संचालक सह शराब धंधेबाज इसरी बाजार स्टेशन रोड निवासी प्रदीप कुमार बरनवाल को गिरफ्तार किया और सोमवार को उसे गिरिडीह जेल भेज दिया। 

इस बावत निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि छापेमारी में ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की 52 पीस, मैकडॉवल 180 एमएल की 17 पीस, मैजिक मोमेंट 180 एमएल की 6 पीस, किंगफिशर बियर की 8 केन बरामद की गई है। बताया कि इस मामले में थाना में कांड संख्या 70/20 एवं सुसंगत धाराओं के साथ मामला दर्ज किया गया है। 
थाना प्रभारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा। अवैध शराब सहित किसी भी तरह की अवैध धंधे के संचालन की सूचना मिलने पर उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बतां दें कि निमियाघाट व डुमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न होटलों व फास्टफूड दुकानों में खुलेआम अंग्रेजी शराब परोसा जा रहा है। कई गांवों में अवैध महुआ शराब की चुलाई एवं बिक्री तथा अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से बिक्री का धंधा बेखौफ चलता है। हालांकि ऐसे धंधे में शामिल चंद लोगों के विरूद्व कार्रवाई तो होती है परंतु इस कार्रवाई से बड़ी मछली रूपये व पैरवी के बल पर छूट जाते हैं। 

क्षेत्र के संभ्रांत लोगों का कहना है कि डुमरी थाना प्रभारी बिन्देश्वरी दास व निमियाघाट थाना प्रभारी विकास पासवान कर्तव्यनिष्ठ व जनप्रिय अधिकारी हैं परंतु पुलिस महकमा के ही कुछेक जन ऐसे धंधेबाजों को संरक्षण देते हुए पुलिस की दबिश होने की सूचना पूर्व में ही दे देते हैं जिससे बड़े धंधेबाज पकड़ में नहीं आ पाता है। गुप्त सूचना के आधार पर करवाई की गई है।छापेमारी पारसनाथ स्टेशन से कुछ दूरी पर स्टेशन रोड स्थित एक बूथ दुकान में छापेमारी कर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया। इस छापेमारी की भनक लगते ही क्षेत्र में कई धंधेबाजों को दुकान बंद कर भाग निकले।इधर देर रात तक शराब के धन्धेबाजो में हड़कंप का महौल था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें