मृतक के परिवार से मिले पुर्व विधायक, दिया परिजनो को सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन
गिरिडीह : जिले के बिरनी मे बीते दिन बज्रपात से अरारी निवासी नारायण प्र वर्मा के 14 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार वर्मा का मृत्यु की सुचना पा कर बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो परिजनो से मिले ओर परिजनों को आशवस्त किये की परिजनों को हर सम्भव मदद किया जायेगा और सरकारी प्रावधान के तहत मुवावजा भी दिलाया जायेगा ।
पुर्व विधायक ने मामले को तत्काल सज्ञान मे लेते हुऐ बिरनी के अचंलाधिकारी सदीप मधेशिया से मिलकर कर इस पर कागजी प्रक्रिया पुरा करने को निर्देश दिया। कहा की मै इस मामले मे मुख्यमंत्री जी से भी बात करुंगा ताकि पीडीत परिजनो को समय पर लाभ मिले।
पुर्व विधायक के साथ भाजपा नेता लक्ष्मण दास , सासद प्रतिनिधि महेन्द्र यादव , मनोज चन्द्रवशी , जोगेशवर राणा , तुलसी यादव ,सुभाष वर्मा , मुखिया ,प्रेमचंद कुशवाहा , मुकुंद मुरारी, पसस कैलाश पासवान, छोटु यादव , अशोक वर्मा , बालेशवर साव आदि भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें