पुलिस सहायता केंद्र के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से 80 हजार की चोरी
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित एक देशी शराब की दुकान के गल्ला में रखें 80 हजार रुपए पर रविवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
सोमवार की सुबह जब स्टाफ दुकान खोला तो दुकान का सामान इधर उधर फेंका मिला। वहीं दुकान के केश कॉउंटर में रखें सारे रुपए गायब मिले।
चोरों ने दुकान के छत की करकेट शीट तोड़ कर शराब दुकान प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
स्टाफ ने तुरन्त दुकान के अनुज्ञप्ति धारी रविकांत सिंह को इसकी सूचना दी। रविकांत सिंह ने चोरी की लिखित शिकायत मुफ्फसिल थाना को दिया। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना के एएसआई प्रमोद प्रसाद दुकान पहुँच वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है घटना स्थल से महज कुछ ही फर्लांग पर मुफ्फसिल थाना का पुलिस सहायता केंद्र अवस्थित है। बाबजूद यह चोरी की वारदात घटित हुई। यूँ कहें कि पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात पुलिस सहायता केंद्र में कोई भी जवान उपस्थित नही थे। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें