सोमवार, 13 जुलाई 2020

पुलिया निर्माण के गड्डे में गिरा बाइक सवार बाल बाल बचा

पुलिया निर्माण के गड्डे में गिरा बाइक सवार बाल बाल बचा
बगोदर/ गिरिडीह :  बेको हेंसला मुख्य पथ पर सुन्दरूटांड मोड के पास सोमवार को पुलिया निर्माण को लेकर बने गड्ढे में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया।  हालांकि बाइक सवार की हल्की चोटें आयी। 

बताया जाता है कि अटका निवासी बाइक सवार नवीन कुमार  बेको की ओर से चौधरीबांध की ओर जा रहे थे कि सुन्दरूटांड मोड के पास पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे के किनारे से पार कर रहे थे। इसी दौरान बाइक के अनियंत्रित होकर लबालब पानी से भरा गड्डा मे गिर गया। ग्रामीणों की ज्योंहि नजर पड़ी दौड़कर गड्ढे के पास आए और बाइक सवार सहित बाइक को भी गड्डे से निकाला।

गौरतलब है कि पुलिया निर्माण को लेकर संवेदक  द्वारा 8 महीने पूर्व सड़क के बीचो बीच कई जगहों मे गड्ढे किए गए हैं। सड़क के बीचो बीच गड्ढे होने से राहगीरों में काफी परेशानी होती है। बारिश कर इस मौसम गड्ढे में पानी लबालब भरे होने से कई दुर्घटनाएं घटित हो रही हर। जिसे लेकर ग्रामीणों में संवेदक के प्रति काफी आक्रोश वयाप्त है।

बताते चलें कि उक्त पथ का शिलान्यास बगोदर के तत्कालीन विधायक नागेंद्र महतो के द्वारा 23 अक्टूबर 2019 को किया गया था जिसके बाद से लोगों में बड़ी उम्मीद जगी थी कि अब दर्जनों गांव को जोड़ने वाली सड़क बहुत जल्द निर्माण कार्य होगा और लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद  सरकार बदलते ही रोड का निर्माण कार्य रूक गया था। कुछ माह बाद पुनः कछुवें की चाल से निर्माण कार्य प्रारंभ की गई। फिलहाल जगह जगह पे रोड की स्थिति बदहाल बना हुआ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें