भोजपुरी फिल्मो के निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने जरूरतमन्दो में किया राहत सामग्री का वितरण
लखनऊ : जैसा की हम सभी को पता है की आज हमारा देश व दुनिया कोरोना नामक वैश्वीक महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है! हर तरफ़ आफरा तफरी का माहौल है ! जिसको देखते हुए सरकार ने देश के अन्दर 21 दिनो का लॉक डाउन लगा दिया है जिससे ये महामारी और न फैल सके! ऐसे में हमारे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं!
जिसमे एक नाम भोजपुरी फिल्मो के मशहूर निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" जी का हैं! आपको बताते चले की निर्माता अरूण कुमार मिश्रा न सिर्फ फिल्म निर्माण के क्षेत्र में हैं बल्कि "कात्यायन ग्रुप" के चेयरमैन भी है! लेकिन फिलहाल वह समाजसेवक की जिम्मेदारी बखुबी निभा रहे हैं! जिसकी एक झलक लखनऊ मे फंसे बिहार,यू.पी और झारखंड के देहाडी मजदूर हैं जो लॉक डाउन के वजह से अपने घर नहीं जा पा रहे हैं तथा बेरोजगारी का भी शिकार हो रहे हैं! ऐसे मे "अरूण कुमार मिश्रा" इन सब के लिए किसी मसीहा से कम नहीं है! जो इन लोगों की सहायता के लिए हर वक्त मदद के लिए तत्पर हैं!
निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" इन मजदूरो व जरूरतमन्दो को भोजन के साथ साथ मास्क,साबून व सेनेटाईजर का भी वितरण किए जिससे ये कोरोना नामक वायरस और फैल न सके! इन सब के बीच निर्माता अरूण कुमार मिश्रा ने सोशल दूरी के नियमो का भी पालन किए! निर्माता अरूण कुमार मिश्रा की माने तो इस वक्त हमारा देश एक कठिन दौर से गुजर रहा है! इस कठिन समय में हम सभी को एक जुट होना चाहिए और जरूरतमन्दो के मदद के लिए आगे आना चाहिए चाहे वह व्यपारी हो,नेता हो या अभिनेता सभी को इस वक्त मदद के लिए आगे आना चाहिए! यही हमारा संसकार व संस्कृति हैं! जो विश्व प्रसिद्ध है!
बताते चलें कि निर्माता "अरूण कुमार मिश्रा" इस साल कई बड़ी फिल्मो का निर्माण करने जा रहे हैं जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है! फिल्हाल निर्माता अरूण कुमार मिश्रा भोजपुरी फिल्म "रण" लेकर आ रहे हैं! जो इन्ही की कम्पनी "कात्यायन फिल्म्स क्रिएयेशन" के बैनर तले बनी है! जो कोरोना के चलते अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दे पा रही हैं! लेकिन उम्मीद है की जैसे ही ये महामारी खत्म होगी आप सभी को भोजपुरी फिल्म "रण" बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें