अखिल भरतीय झारखण्ड तुरी समाज ने दिया 51 सौ का चेक
गिरिडीह : अखिल भारतीय झारखण्ड तुरी समाज की ओर से पीएम केयर फंड में दिया गया 51 सौ रुपये।
वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सरकारी स्तर पर क्रिया कलापों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में संचालित तुरी समाज की सामाजिक संगठन अखिल भारतीय झारखण्ड तुरी समाज द्वारा मंगलवार को संगठन के प्रदेश महासचिव महेश राम द्वारा जिले के नजारत उप समाहर्ता (एनडीसी) सुदेश कुमार को पीएम केयर फंड के नाम की 51 सौ रुपये का चेक सुपुर्द किया।
मौके पर संगठन के संतोष कुमार तुरी भी मौजूद थे।
प्रदेश महासचिव श्री राम ने कहा कि उनकी जाति का सामाजिक संगठन हर समय समाज हित की कार्यों में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रहती है। उसी कड़ी में आज यह धनराशि पीएम केयर फंड को दिया गया है। ताकि इस महामारी से देश को निजात मिले और यह संकट समाप्त हो। उन्होंने आम जनता से इस संकट की घड़ी में घरों में रहने की अपील किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें