मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां

बैंकों में उमड़ी भीड़ खाताधारकों की भीड़, उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां
सोशल डिस्टनसिंग का भी नही होता दिखा अनुपालन 


गिरिडीह : केंद्र सरकार द्वारा जनधन खाता धारकों के खाते में 500 -500 रुपये की धनराशि भेजी गयी है। उक्त धनराशि को निकालने के लिये मंगलवार को जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में संचालित  बैंकों के शाखाओं में खाताधारकों की भीड़ उमड़ पड़ी। खाताधारकों में महिलाओं की तादाद काफी अधिक थी। 

पैसे निकालने की होड़ ऐसी थी कि न तो लोगों को लॉक डाउन का कोई भय था और न ही जिले के लागू निषेधाज्ञा की ही कोई डर। यंहा तक कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की भी लोगों को कोई परवाह नही थी। उन्हें सिर्फ और सिर्फ अपने बैंक खाते से पैसे निकालने की जल्दी थी। 

विदित हो कि लॉक डाउन के कारण कई लोगों और परिवारों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। हालांकि विभिन्न सामाजिक समेत अन्य संगठनों के साथ साथ प्रशासनिक स्तर पर भी दैनिक मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, गरीबों, असहायों के लिये कई तरह की सेवा और सुविधा शुरू की गई है। बाबजूद इसके सुदूर ग्रामीण इलाको के लोग उन सेवाओं का लाभ उठा पाने से वंचित रह जा रहे है।  जिस कारण ही लोगों के बीच अपने खाते से राशि निकालने की होड़ लगी हुई है। ताकि वह अपने जीविकोपार्जन हेतु सामग्री की खरीद कर सकें और अपने परिवार का इस लॉक डाउन के दौरान भरण पोषण कर सकें। 
बैंकों कर बाहर लोग सोशल डिस्टनसिंग का भी अनुपालन नही करते दिखे। यह स्थिति जिले के बेंगाबाद प्रखंड स्थित यूनियन बैंक की शाखा,  महेशमुण्डा स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा और बिरनी प्रखंड के पेशम स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के बाहर देखने को मिली। इसके अलावे भी अन्य बैंक शाखाओं में भी कमोबेस यही स्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें