मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ

पालगंज में दो दिवसीय हनुमान जयंती प्रारंभ
पीरटांड़/ गिरिडीह :    पालगंज स्थित मथानी चौक हनुमान मंदिर एवं श्री बंशीधर मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जयंती मंगलवार को प्रारंभ की गई जो बुधवार रात तक चलेगी। 

 वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए श्री बंशीधर मंदिर में एकाह रामायण पाठ का आयोजन किया गया है । जिसमें केवल एक आदमी बैठकर 24 घंटा रामायण पाठ करेगा । वही मथानी चौक हनुमान मंदिर में केवल पूजा पाठ ही किया जाएगा। हर वर्ष की भांति जुलूस नहीं निकाली जाएगी।  यहां यह बता दें कि हनुमान जयंती के अवसर पर पिछले कई सौ सालों से पालगंज में जुलूस निकाली जाती है। जो इस वर्ष नहीं निकाली जाएगी केवल हनुमान जी का जन्मोत्सव के अवसर पर पूजा पाठ का ही आयोजन किया गया है । उधर जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पुरातन बजरंगबली मंदिर में भी हनुमान जयंती के अवसर पर केवल पूजन का आयोजन किया गया है। लोक डाउन एवं 144 धारा को देखते हुए सभी तरह का आयोजन बंद कर दिया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें