डीसी ने किया दो राशन डीलरों की अनुज्ञप्ति रद्द
गिरिडीह: डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने जिले के देवरी प्रखंड के घोसे और गिरिडीह सदर प्रखंड के परातडीह के राशन डीलर की अनुज्ञप्ति रद कर दी है। खाद्यान्न उठाव के तेरह दिनों बाद भी कार्डधारियों को अनाज नहीं मिलने पर डीसी ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लेते हुये घोसे के डीलर मनोज राय और परातडीह के डीलर मो. सलीम को अनुज्ञप्ति रद कर शोकॉज किया गया है। उन्हें दो दिनों के अंदर शोकॉज का जवाब देने को कहा है। कहा है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
घोसे के डीलर ने 18 मार्च को ही खाद्यान्न का उठाव किया था। तेरह दिनों बाद भी पीडीएस की दुकान नहीं खोली गई। डीलर की मनमानी इस संकट के समय में इस तरह की है तो पहले भी यह स्थिति रहती होगी।
डीसी ने देवरी के बीडीओ को निर्देश दिया है कि वे मनोज राय की पीडीएस दुकान के कार्डधारकों को दूसरे पीडीएस से अनाज उपलब्ध कराएं। परातडीह में कार्डधारकों की शिकायत पर जांच की गई। पाया गया कि जनवरी माह के बाद अनाज का वितरण डीलर ने नहीं किया था।दुकान बंद रहने के कारण पंजी की जांच नहीं की जा सकी। ग्रामीणों ने अनियमितता की बातें बताई। परातडीह में मो.फारुख को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें