दयनीय स्थिति वाले परिवार को भोजन सामग्री व किट उपलब्ध करा रहा शाश्वत ट्रस्ट
पीरटांड़/गिरिडीह : जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सम्मेद शिखरजी में स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेद शिखर ट्रस्ट व भारतवर्षीय दिगंबर जैन क्षेत्र कमेटी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए बेरोजगार असहाय लोगों के लिए मानवीय क्षेत्र में एक सहयोग कार्य प्रारंभ किया है ट्रस्ट की टीम पिछले कई दिनों से शिखरजी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से संपर्क कर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही थी। ऐसे में सभी ग्रामीण क्षेत्रों से जरूरतमंदों की सूची बनाकर उनके घरों तक राशन को पहुंचाने का कार्य कर रही है।
इस कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व ट्रस्ट की टीम अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अलफ्रेड मुर्मू से संपर्क कर ट्रस्ट के योजना कि जानकारी दी। जिसके लिए उनके द्वारा सहमति प्रदान किया गया साथ ही उनके द्वारा सुझाव भी दि गई। जिसे ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है।
ट्रस्ट के महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा ने कहा आज भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर वर्तमान समय में पूरा विश्व समेत हमारा देश भी कोविड19 महामारी से जूझ रहा है। सुरक्षा और बचाव के मद्देनजर सरकार के द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। जिस कारण कई दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, तथा कई मजदूर बेरोजगारी बस भूख की कगार पर पहुंच रहे हैं। यद्यपि इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर ऐसे लोगों की मदद कर रही है।, इस परिस्थिति को देखते हुए ट्रस्ट ने ऐसे परिवारों की पहचान कर लॉकडाउन तक भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। जो उन्हें उनके घरों तक पहुंचा कर दिया जा रहा है ।
ट्रस्ट में कार्यरत ए. सैयद ने बताया कि ट्रस्ट कि टीम युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है प्रथम दिन में मधुबन के आस-पास के ऐसे गांव तक राशन सामग्री पहुंचाया जो शहरी क्षेत्र से अलग है जैसे कि बेडी,पारसनाथ,खरगी, जराबद, झिलवा, जयनगर आदि।
दूसरे दिन इस कार्य में कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा खुद हरलाडीह, बर्यरपुर, मनझलाडिह, भोजोदह, पखारिया जैसे गांव जा कर वहां के प्रबुद्ध नागरिकों से संपर्क कर जरूरतमदों को राशन मुहैया कराने का कार्य किए। कार्य को देख रहे पूरन मांझी व सफदर अली ने बताया कि केवल उन्हे ही राशन मुहैया करना लक्ष्य है जो नि: सहाय हैं, समस्त कार्य में ट्रस्ट के अशोक दास, मधुबन से मनोज अग्रवाल, लक्ष्मी महतो, परमेश्वर महतो, मदनसेन का भी सराहनीय योगदान रहा है ।
ट्रस्ट के वरीय प्रबंधक प्रदुमन जैन, प्रबंधक संजीव जैन व तीर्थक्षेत्र कमेटी के प्रबंधक सुमन सिन्हा, देवेन्द्र जैन ने कहा यह कार्य अभी कई दिनों तक चलेगा आने वाले दिनों में भी कई क्षेत्रों में ट्रस्ट अपने टीम को भेज कर वितरण कार्य जारी रखेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें