मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने दिया सभी सहिया को निर्देश 
पीरटांड़/गिरिडीह :  स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सहिया को निर्देश जारी किया गया है की सभी सहिया अपने अपने सहिया साथी से माक्स, ग्लब्स,सेनेटाइजर आदि रिसीव कर ले तथा अपने अपने गांव में पोस्टर बैनर लगाकर लोगों को जागरूक करें। 

सभी ग्रामीणों को हाथ धोने साफ सफाई में ध्यान देने के लिए जागरूक विशेष रूप से करें , एवं घर-घर जाकर विजिट करें और पता करें कि किसके घर में बाहर से लोग आए हैं।  यदि घर के लोगों को सर्दी खांसी बुखार का लक्षण तो नहीं है उसकी सूची बनाकर रिपोर्ट करें । बुधवार से विशेष अभियान चलाकर सभी सहिया गांव का भ्रमण करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें